नवनिर्मित इंटरलॉकिंग का नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने किया लोकार्पण

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत में मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत 6.41 लाख रुपए से नवनिर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग का नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

अजमतगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 नरैयना में नहर मार्ग से गांव में जा रहे डीह बाबा के स्थान से लेकर गांव तक मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत 200 मीटर 6.41 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित इंटरलॉकिंग का भव्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष ललिता साहनी व अधिशासी अधिकारी अलका मौर्य अजय साहनी ने डीह बाबा के स्थान पर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर इंटरलॉकिंग मार्ग का फीता काटकर शुभारंभ किया। नगर वासियों ने नगर पंचायत के द्वारा कराए गए कार्य की सराहना की वही बताया कि नरैयना नगर पंचायत में पहली बार सम्मिलित हुआ है जिससे नगर पंचायत का यह हिस्सा पिछड़ा हुआ है जहां नगर पंचायत का विकास कार्य होने से इस क्षेत्र के निवासियों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान वार्ड नंबर 5 के सभासद सुरेश कुमार पगला, सभासद सोहराब, मनीष, राम मिलन, परशुराम, शिवम राय, विनोद सोनकर, दुर्गा, सनी, राहुल साहनी, मोहन राय, शहंशाह आलम, मनीष राय सहित दर्जनों की संख्या में नगर पंचायत के निवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *