आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टिनगंज का चतुर्दिक विकास और हमारी बढ़ती लोकप्रियता राजनीतिक विरोधियों को हजम नहीं हो रही इसीलिए वे इन दिनों सात करोड़ के गबन की अफवाह उड़ा कर अपना ही मजाक बनवा रहे हैं क्योंकि ब्लाक में अभी तक सात करोड़ रुपये का बजट ही नहीं आया है। उक्त बातें मार्टिनगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सौरभ सिंह बीनू ने सोमवार को नगर के शारदा तिराहा स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही।
श्री सिंह ने कहा कि नगर पंचायत मार्टिनगंज की घोषणा 20 जुलाई 2022 को हुई थी। जिसके बाद से 31 मार्च 2023 के मध्य और नगर पंचायत के गठन के पूर्व नगर पंचायत में शामिल आठ गांवों में लगभग 1.80 करोड़ रूपए के लागत से पारदर्शिता के साथ टेंडर प्रक्रिया के तहत ब्लाक स्तरीय विभिन्न विकास कार्य कराए गए लेकिन महज राजनीतिक द्वेषवश लोकायुक्त में बेबुनियाद शिकायती पत्र देकर मार्टिनगंज नगर पंचायत में सम्मिलित सुरहन, बेलवाना, महुजा नेवादा, वनगांव, कौरा गहनी, दरियापुर, निकासीपुर, अमनांवे गांव में हुए विकास कार्याें पर सवालिया निशान उठाते हुए इसे गबन बताया जा रहा है। जबकि इन गांवों में ब्लाक द्वारा कार्य करने के लिए किसी भी तरह का कोई रोक शासन द्वारा नहीं था। उक्त आठ गांव में हुए निर्माण कार्याे का स्थलीय जांच के बादa ही भुगतान हुआ है, जिसकी जांच में पुष्टि हो चुकी है, जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने मौके पर सभी कार्य का निरीक्षण किया और मौके पर नियमानुसार पाया है। उन्होंने कहा कि मात्र राजनैतिक लाभ के लिए हमारी छवि को धूमिल करने वालों को लोकायुक्त का निष्पक्ष निर्णय खुद जबाव देगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार