फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फूलपुर बाजार से ग्राम मुस्तफाबाद से शेखपुर पिपरी तक लगभग दो किलोमीटर पिच मार्ग वर्षाे से गढ्ढो में तब्दील हो गया है।
इस मार्ग के किनारे मुस्तफाबाद में गया प्रसाद राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय स्थित जहां फूलपुर तहसील क्षेत्र के गावों से हजारों की सख्या में छात्राएं पैदल व साइकिल से पढ़ने आती हैं। छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जब भी इस रास्ते से जाते हैं तो अक्सर लोग गीर कर घायल हो जाते हैं। जिससे स्थानीय लोगों का इस रास्ते से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने टूटी सड़क को बनवाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन यह सड़क अभी तक नहीं बन पायी है। क्षेत्रवासी मो. असलम, राजकुमार, रिजवान, संजय यादव, संजय कुमार, हनुमान यादव, कमलेश सहित अन्य ग्रामीणों ने सासन प्रसासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पिच मार्ग को मरम्मत कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय