भाजपा सरकार में निशाने पर हैं मुस्लिम युवकः फराही

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहां गांव में बुधवार को दोपहर दो बजे पीस पार्टी कार्यालय पर पीस पार्टी के प्रदेश महा सचिव शाहआलम फराही ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर मुस्लिम युवकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सरकार में मुस्लिम युवकों को फंसाया जा रहा है। फरिहा गांव निवासी रईस अहमद को 18 दिसंबर को निजामाबाद पुलिस ने उसके घर से उठाया था और दूसरे दिन निजामाबाद में शेरपुर तिराहा से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तारी दिखाकर निर्दाेष गरीब आदमी को जेल में बंद कर दिया। इसकी जानकारी होने पर उसकी पत्नी रजिया ने अपने बेटे के साथ डीआईजी को पिछले हफ्ते प्रार्थना पत्र देकर उक्त प्रकरण की जांच कर न्याय के लिए भटक रही है। उन्होंने कहा कि निर्दाेष जेल में बंद है और असली चोर पुलिस से मिलकर फलफूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा निर्दाेष युवकों को फंसाया जा रहा है। यही कार्य पूर्व की सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों में भी मुस्लिमों के साथ कार्यवाही कर फंसाया जाता था। अगर इस पर विराम नहीं लगा तो पीस पार्टी पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेगी।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *