मुस्लिम रिलीफ कमेटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुस्लिम रिलीफ कमेटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन पहाड़पुर स्थित निस्वां गर्ल्स इंटर कालेज में किया गया। कैम्प में 50 लोगों ने महादान देकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
कमेटी के सचिव व कार्यक्रम आयोजक अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि संस्था 32 वर्षो से समाजसेवा के जरिए अनेकों कार्य कर रही है। हर व्यक्ति हर तीन महीनें में नियमित रूप से रक्तदान करके स्वयं जहां अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है वहीं किसी की जान भी बचाकर मानवीयता की सेवा कर सकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है।
उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा निशुल्क दवाखाना, मुस्लिम लावारिश शव दफन, सिलाई, कढ़ाई केंद्र, कम्प्यूटर कोचिंग, जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा में मदद के साथ बहुत से अन्य कार्य करके समाज की सेवा कर रहा है। समाज के लोग आगे आकर असहायों, पीड़ितों की मदद करके समाज की सेवा करें।
सरफराज अहमद, जोरार अहमद ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करके महादानी बनना चाहिए। रक्तदान करने वालों में परवेज आलम, अब्दुल्ला आजमी, मो शाहिद खा, अयाज मशरूफ, तुल्हा इस्लाम, फजुल रहमान, रमीज रजा, मोहिउद्दीन, मो नजम शमीम, मिर्जा बरकततुल्ला, मोहम्मद असलम खान, असमान खान, सद्दाम अंसारी, शहनवाज अहमद, नदीम अहमद, सरफराज, आलम मंसूर, तलहा अफजल आदि शामिल रहे। इस अवसर पर पपलू सिंह, मनीष कृष्ण साहिल, मोहम्मद अफजल, तारिक ख्वाजा, जोरार खान, महताब आलम, मिर्जा अनवर उल्लाह बेग, प्राचार्य इफ्तेखार अहमद, इरफान अहमद, नदीम अहमद, जफर अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *