आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रावण के पावन माह में अनंतपुरा स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर में संगीत संध्या एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां मुहल्ले के लोगों ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपनी कीर्तन और आरती से मंदिर परिसर में सजीवता प्रकट किया वहीं गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल देखने को मिली। भंडारा में सभी धर्मों के लोगों ने इंसानियत और मानव प्रेम का मिशाल पेश किया।
अनन्तपुरा-गुरुटोला वार्ड के प्रथम व्यक्ति जिला योजना समिति सदस्य सभासद मोहम्मद अफजल ने लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि “प्राचीन शिव मंदिर“ आस्था का एक ऐसा स्थल है जहां जो भी व्यक्ति अपनी कोई भी इच्छा की पूर्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है तो उसकी प्रार्थना ईश्वर जरूर पूर्ण करते हैं। मनीष कृष्ण ने कहा कि यदि आप ईश्वर के प्रति आस्था रखेंगे तो ईश्वर कभी आपको निराश नहीं करेगा। हम सभी के जीवन में जो कुछ भी अच्छा घट रहा है वह ईश्वर के प्रति निष्ठा और समर्पण के कारण ही है। राजेश रंजन और शाह आलम सांवरिया ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर केशव तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, मनीष कृष्णा, जटाशंकर सिंह, अमित वर्मा, विकास जायसवाल, राघवेंद्र मिश्रा ’लड्डू’, राजेन्द्र गौड़, अम्बरीष श्रीवास्तव, शौनक साहू, प्रशांत श्रीवास्तव, पंकज मोदनवाल, शनि साहू, सुनील मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार