संगीत मानव जीवन के विकास की आधारशीला-मुख्यमंत्री

शेयर करे

सृष्टिमीडिया आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संगीत एकेडमी, हरिहरपुर में हरिहरपुर घराना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर मंत्रोच्चारण के साथ शुभारम्भ किया गया। हरिहरपुर घराना के संगीत के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर आदर्श मिश्रा द्वारा राग त्रोड़ी एवं कजरी का भी प्रस्तुतीकरण किया गया।

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगीत मानव जीवन के विकास की आधारशीला है। उन्होने कहा कि प्राचीन विधा को आप सबने एवं आपके पूर्वजों द्वारा सुरक्षित रखा गया है, यह अभिनन्दनीय है। अपनी विधा का विपरीत परिस्थितियों में भी जिन्दा रखना बड़ी बात है। उन्होने कहा कि हरिहरपुर घराना को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा एवं शासकीय कार्यक्रमों में भी अवसर मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि भातखंडे विश्वविद्यालय से संबद्ध संगीत महाविद्यालय बच्चों को संगीत के क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु खोलने के लिए जमीन चिन्हित करें। इसी के साथ ही हरिहरपुर घराना में अच्छी कनेक्टिविटी हेतु टू लेन सड़क बनाने के लिए भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हरिहरपुर घराना में प्राचीन शीतला माता मंदिर एवं महादेव जी का मंदिर है, मंदिर के चारों तरफ सुंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये।
हरिहपुर घराना द्वारा बताया गया कि सारंगी बजाना अब विलुप्त हो रहा है, अभी भी यहां सारंगी को जीवित रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिहरपुर में स्थापित सरोवर को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करते हुए सरोवर के चारों तरफ 15 अगस्त को तिरंगा झंडा लहराएं। मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर बच्चों में बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, सुरेश राही, दयाशंकर मिश्र, सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, विजय बहादुर पाठक, यशवंत सिंह, मण्डलायुक्त मनीष चौहान, डीआईजी अखिलेश कुमार, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य एवं हरिहरपुर घराना के संगीतकार उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *