घर में घुसकर मां-बेटे और बेटी की हत्या, पास ही मिला आलाकत्ल

शेयर करे

सिर और बॉडी पर थे चोट के निशान, पहुंची पुलिस, फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड

वाराणसी। घर में घुसकर मां-बेटे और बेटी की हत्या कर दी गई। तीनों के शव घर में खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिले। सिर और बॉडी पर चोट के निशान थे। पास ही हंसिया, डंडा और टूटी कुर्सी भी पड़ी थी। वारदात की वजह फिलहाल साफ नहीं हो सकी है। फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, वारदात को एक दिन पहले अंजाम दिया गया है। आशंका है कि महिला के दामाद ने यह हत्याकांड किया है। फिलहाल दामाद की तलाश की जा रही है। वह अपने घर से लापता है। पुलिस की जांच जारी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

इलाके में मची सनसनी

जानकारी के अनुसार, राजातालाब थाना के मिल्कीपुर गांव में रानी गुप्ता (55) अपने पति भोलानाथ गुप्ता से लगभग 6 साल से अलग रहती थी। रानी का भोलानाथ से मुकदमा चल रहा है। भोलानाथ और उसका बड़ा बेटा दीपक मिल्कीपुर से कुछ दूर पनियरा गांव में रहते हैं। वहीं, ग्रामीणों के अनुसार, दो दिन से रानी के घर में कोई हलचल नहीं थी। आज उसके घर का दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई आहट नहीं आई। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसी तो रानी, उसकी बेटी पूजा गुप्ता (26) और छोटे बेटे 22 साल के मोहन का लहूलुहान शव घर में जमीन पर पड़ा मिला। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की पड़ताल में रानी के घर में डंडा, हंसिया और एक टूटी हुई कुर्सी मिली।

दामाद पर हत्या की जताई शंका

राजातालाब थाने की पुलिस के अनुसार, रानी कुछ सालों से अपने पति और बड़े बेटे से अलग रहती थी। उसकी शादीशुदा बेटी पूजा उसके घर आती-जाती रहती थी। पूजा की शादी वंदेपुर गांव निवासी अरविंद गुप्ता के साथ हुई है। दामाद का भी रानी के घर पर आना-जाना लगा रहता था। वह कल आखिरी बार रानी के घर पर देखा गया था। वहीं, एडिशनल सीपी (क्राइम/हेडक्वार्टर) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि तीनों लोगों की हत्या की गई है। तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं। महिला के पति और बड़े बेटे ने दामाद पर हत्या की शंका जताई है। फिलहाल वह मोबाइल बंद कर अपने घर से गायब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *