ईंट पत्थर से कूंच कर वृद्ध की हत्या

शेयर करे

फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) निजामाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुरा दाऊद गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गुरूवार की रात ईंट पत्थर से मारकर 70 वर्षीय वृद्ध छट्ठू पुत्र रमई की हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के शेखपुर दाऊद गांव निवासी छट्ठू पुत्र रमई अपनी पत्नी के साथ अकेले घर पर रहता था। छट्ठू के पास पांच पुत्रियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। छट्ठू के पास कोई बेटा नहीं है। सुनसान पाकर इनके घर पर अप्रैल माह में घर में सेंध लगाकर जेवर, कुछ सामान की चोरी हुई थी जिस पर छट्ठू ने घर के बगल के ही दिनेश पुत्र बाबू राम को अभियुक्त बनाया था। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिनेश को पकड़कर जेल भेज दिया था। एक महीना जेल में रहने के उपरांत जब वह घर आया तो आयेदिन शराब पीकर गाली गलौज करता रहता था। बृहस्पतिवार की शाम दिनेश अपने घर पर आकर छट्ठू और उसके परिवार को गाली गलौज देते हुए ईंट पत्थर चलाने लगा जिसमें छट्ठू को हल्की चोट आई। पीड़ित पक्ष ने 112 को सूचना दी। डायल 112 के सिपाही मौके पर पहुंचकर स्थिति को गंभीरता से न लेते हुए वहीं पर रफा दफा करके चले गये। मौका देखकर पुनः दिनेश देर रात छट्ठू के दरवाजे पर पहुंचा। छट्ठू बाहर ही चारपाई डालकर सो रहा था। डंडे से वार के साथ बगल में रखे ईंट के टुकड़े से सर पर मारकर हत्या दिया। हत्या करने के उपरांत दिनेश मौका देखकर वहां से फरार हो गया। पीड़ित पक्ष ने पुनः पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित पक्ष और गांव के लोगों का कहना है कि डायल 112 की लापरवाही की वजह से यह हत्या हुई है। जब मारपीट के सूचना पर पुलिस पहुंची थी तभी दिनेश को पकड़ कर लेकर चली गई होती तो यह घटना नहीं घटित होती। पीड़ित की पत्नी राधिका का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश भी है। इस संबंध में थाना प्रभारी निजामाबाद सच्चिदानंद यादव ने बताया कि 1028 पीआरबी मौके पर गई हुई थी। अभियुक्त की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *