मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस की सारी मेंहनत पर 25 हजार के इनामी हत्यारोपित ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पहुंचने के बाद पानी फेर दिया। वह बाथरूम जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड के आरोपित मुस्तफिज हसन उर्फ बाबू को गुजरात से गिरफ्तार कर मेंहनगर थाने की पुलिस ला रही थी। मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदन गांव निवासी बसपा नेता व पूर्व प्रधान कलामुद्दीन जब 15 फरवरी 2021 को समय दोपहर 01.30 बजे जिला मुख्यालय से वापस लौट रहे थे। गोसाईं की बाजार से मेंहनगर नहर पटरी से जैसे ही अपने गांव की सड़क पर चार पहिया वाहन से मुड़े थे कि पहले से घात लगाए असलहे से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने फायर झोंक दिया। इस हमले में घटनास्थल पर ही बसपा नेता कलामुद्दीन की मौत हो गई थी। बसपा नेता के पुत्र द्वारा गांव के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में वांछित और इनामी मुस्तफिजुर हसन उर्फ बाबू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उसकी सर्विलांस से लोकेशन गुजरात में मिली थी। इसके बाद मेंहनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर आदिल, सिपाही अभिषेक और अशोक यादव गुजरात पहुंचे। उन्होंने वहां से आरोपी को हिरासत में भी ले लिया। गुजरात पुलिस के साथ कानूनी औपचारिकता करने के बाद पुलिस टीम उसे ट्रेन से लेकर जनपद आ रही थी।
एएसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश के बाद अमरावती जिले के नाथ गांव खंडेश्वर में वह बाथरूम के बहाने पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। मेंहनगर पुलिस की सूचना पर वहां की पुलिस और एसओजी टीम पहुंच गई थी। वहां पर फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। जिले में भी उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं आरोपित को लेकर आ रहे पुलिस कर्मियों के बारे में भी जांच की जा रही है कि उनकी लापरवाही से आरोपित फरार हुआ या नहीं। मामले की जांच के बाद दोषी मिलने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी