मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय पुलिस ने यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
आदर्श ग्रामीण बालिका इंटर कालेज जयनगर के प्रबंधक ने तहरीर दिया था कि 27 फरवरी को प्रातः यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित की परीक्षा के दौरान उज्ज्वल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भोजपुर थाना देवगांव की जगह फर्जी परीक्षार्थी अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी रजहां थाना मेहनगर द्वारा परीक्षा दिया जा रहा था। कक्ष निरीक्षक ने प्रवेश पत्र जांच के समय पकड़ा। जिसे प्रबंधक सुमन सिंह पत्नी सतीश कुमार सिंह निवासी बेनूपुर जनपद आजमगढ़ व लिपिक विवेक कुमार सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ सिंह निवासी कटाई पोस्ट पवनी कला थाना मेंहनगर द्वारा लाकर थाने पर सुपुर्द कर तहरीर देकर अभ्यर्थी उज्जवल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भोजपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ व अभिषेक कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ग्राम रजहां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक कुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी