छिटपुट घटनाओं के साथ नगर निकाय चुनाव सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव में गुरूवार को जनपद की नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों हेतु मतदान किया गया। नगर निकायों में नई सरकार चुनने के लिए मतदाताओं खासकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। चिलचिलाती धूप में भी लोग मतदान के लिए लम्बी-लम्बी कतारों में लगे रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी। समय-समय पर डीएम, एसपी व मजिस्ट्रेट बूथों का चक्रमण कर मतदान पर नजर बनाये हुए थे।
जनपद में नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में शाम 6 बजे तक 43.98 प्रतिशत़, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर 55.65 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद बिलरियागंज 49.01, नगर पंचायत जहानागंज 55.48, नगर पंचायत महराजगंज 63.51, नगर पंचायत जीयनपुर 64.45, नगर पंचायत अजमतगढ़ 60़, नगर पंचायत फूलपुर 62.90, नगर पंचायत माहुल 59.75, नगर पंचायत निजामाबाद 55.03, नगर पंचायत सरायमीर 54.87, नगर पंचायत अतरौलिया 65.19, नगर पंचायत बूढ़नपुर 57.33, नगर पंचायत कटघर लालगंज 63.05, नगर पंचायत मेंहनगर 61.04, नगर पंचायत मार्टिनगंज 53.07 प्रतिशत वोट पड़े। कुल मिलाकर जनपद में 53.01 प्रतिशत मतदान हुआ।
चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं का उत्साह चरम पर था। बुजुर्गों व दिव्यांगों ने भी नई सरकार चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार एडीएम आजाद भगत सिंह व एसपी ग्रामीण ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने वोटरों का आधार कार्ड भी चेक किया। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण माहौल मंे सम्पन्न हो गया। नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण में मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण रहा मतदान वोटर लिस्ट से नाम गायब होने तथा बीएलओ द्वारा पर्ची उपलब्ध न कराने की शिकायत रही। निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। पहली बार मतदाता बने युवाओं में जोश और जुनून ऐसा रहा कि तेज धूप में भी मतदान के लाइन में लगे थे। व्हील चेयर पर बैठकर वृद्ध महिला व पुरुष मतदान केंद्र पर पहुंचे कर मतदान किये। मुस्लिम मतदाताओं में गजब का उत्साह रहा। उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन प्रसाद ने गुलाबी बूथ पर प्रकाश व्यवस्था को तत्काल आदेश कर प्रकाश व्यवस्था कराया।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह रहा। चेयरमैन पद के प्रत्याशी लियाकत अली की 96 वर्षीय मां राशिदुलनिशा ने ह्वील चेयर पर पहुंच कर मतदान किया। नगर पंचायत माहुल के 11 वार्डाे में मतदान हेतु चार मतदान केंद्रों पर 11 बूथ बनाए गए थे। जिसमें प्राथमिक विद्यालय समसल्ली पुर पर तीन,उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल में तीन और प्राथमिक विद्यालय पूरामया पाण्डेय में दो और प्राथमिक विद्यालय माहुल में तीन बूथ बनाए गए थे। जिसमे प्राथमिक विद्यालय माहुल अतिसंवेदनशील प्लस, और सारे मतदेय स्थल संवेदनशील रहे। सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के क्रम में गुरूवार को कटघर लालगंज में सामान्य गति से मतदान हुआ। प्रातः 9 बजे तक जहां 10.91 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे के बाद मतदान में कुछ तेजी आई और एक बजे तक 41.49 और 3 बजे तक 49.85 प्रतिशत मतदान हुआ। लालगंज चेयरमैन पद के लिए 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जबकि सभासद पद के लिए कुल 67 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मुबारकपुर प्रतिनिधि के अध्यक्ष पद के सभी प्रत्याशी मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाताओं का उत्साहवर्धन करने में लगे रहे। इसी दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एंव पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी समस्त प्रशासनिक अमलों के साथ मदरसा बाबुल इल्म, मदरसा अहयाउल ओलूम में बने मतदेय स्थलों के अलावा अंसार गर्ल्स इंटर कालेज में बने पिंक मतदान केंद्र का भी जायज़ा लिया। अध्यक्ष पद के लिया कुल 7 प्रत्याशी मैदान में अपनी क़िस्मत आज़मा रहे है तो वहीं कुल 25 सभासद पद के लिए 136 प्रत्याशी मैदान में उतरकर अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। मतदान के लिए कुल 19 मतदान केंद्र तथा 94 मतदेय स्थल बनाये गए थे। उप जिलाधिकारी ज्ञान चंद गुप्ता ने सभी स्थानों का जायज़ा लिया। वार्ड नम्बर 14 में नईमुद्दीन सहित कुछ महिलाओं को फ़र्ज़ी मतदान कराये जाने के आरोप में बैठाए जाने पर कुछ लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा अमिलो प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल बूथों पर कुछ लोगों द्वारा पहचान पत्रों के बायोमेट्रिक जाँच का विरोध जताया जिस पर एसडीएम ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा बताया गया फ़र्ज़ी मतदान पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हो एवं आपत्तियां हो उन मतदाताओं के पहचान पत्र एवं आधार बायोमेट्रिक द्वारा की जांच किया जा रहा है तब जाकर मामला शांत हुआ।
निजामाबाद प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग द्वारा मतदान सेल्फी पॉइंट बनाया गया था जहां मतदान कर मतदाता सेल्फी ले रहे थे। राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी निजामाबाद थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह अपने हमराहियों के साथ हर बूथों का निरीक्षण करते नजर आये।
महराजगंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पंचायत के 11 वार्डों के सभासद और अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर जहां पुलिस की पूरी तैयारी देखने को मिली तो वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट सभी मतदान केंद्र पर भ्रमणशील रहे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी व क्यूआरटी दस्ता शांतिपूर्ण मतदान कराता दिखा। इस दौरान समर्थकों और प्रत्याशियों में छिटफुट कहासुनी भी हुई परन्तु सुरक्षा दस्ता पटाक्षेप कर शांतिपूर्ण मतदान कराने में सफल रही। छिटफुट झड़प की सूचना पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सगड़ी, एडिशनल पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सगड़ी मौके पर पहुंचे और बूथों का निरिक्षण किया। कस्बे में पैदल मार्च भी किया। जोनल मजिस्ट्रेट के अनुसार महराजगंज में कुल लगभग 67 फिसदी से अधिक मतदान हुआ।
संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार 92 वर्षीय लालजीत पुत्र राम दवर निवासी पूनापोखर रिक्शा ट्राली पर बैठकर मतदान कर बाहर जाते हुए कहा कि 5 वर्ष बाद किसी का चुनाव करने का मौका मिलेगा कि नहीं इसी उत्साह के साथ अपने मनपसंद प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए मतदान किया।
बिलरियागंज प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय नगर पालिका परिषद में लोगों द्वारा बड़े ही हर्षाेल्लास से अपने मतदान का प्रयोग शांतिपूर्वक किया गया। दोपहर में कड़ी धूप के कारण मतदान की रफ्तार धीमी रही। जबकि शाम को ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदाता शाम 6 बजे के बाद तक लाइन में लगे रहे। बिलरियागंज बाजार खास के कम्पोजिट विद्यालय पर 8 बूथ बनाए गए थे जिसमें कुल मतों का प्रतिशत 56 फीसदी ही रहा। ग्रामीण क्षेत्र के इस्माइलपुर गोरिया कमपोजिट विद्यालय पर 57.4 प्रतिशत रहा। इस केंद्र पर मतदाता शाम 6 बजे के बाद तक अपने मतों का प्रयोग करते रहे। मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रशासन भी चक्रमण करता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *