आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन व सभासद पद के लिए होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को पोलिंग पार्टियां विभिन्न चिन्हित स्थानों से संबंधित पोलिंग स्टेशन के लिए रवाना हो गईं। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल का निरीक्षण कर जानकारी हासिल की। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
नगर पालिका परिषद आजमगढ़, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर व नगर पालिका परिषद बिलरियागंज में मतदान कराने हेतु बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गयी। मतदान 11 मई को तथा मतगणना 13 मई को होगी।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार कटघर लालगंज में चेयरमैन पद के लिए 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें बहुजन समाजपार्टी से लक्ष्मी पत्नी अशोक सोनकर को चुनाव चिन्ह हाथी, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संगीता पत्नी शिव सागर को चुनाव चिन्ह कमल का फूल, निर्दल आशा पत्नी रविंद्र को वायुयान, निर्दल पार्वती पत्नी पवन को कंघा, पूर्व चेयरमैन प्रमिला यादव पत्नी सोहन यादव को भगौना, निर्दल संतारा पत्नी इंद्राज चौहान को पहिया चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसी प्रकार 15 वार्ड के सभासद पद के लिए भी चुनाव होना है। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गयी। पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने के समय तहसीलदार लालगंज शैलेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पंकज कुमार शाही, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह सहित अन्य सहायक उप निर्वाचन अधिकारी आदि उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल देवगांव गजानंद चौबे, क्राइम इंस्पेक्टर रूद्रभान पांडे हमराहियों के साथ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद