अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है जिसके क्रम में केसरी चौक से लेकर बब्बर चौक तक सड़क पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को खाली कराया गया। उक्त क्रम में रविवार को एसडीएम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद के आदेशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्र से मुनादी कराई गई।
मुनादी के दौरान बताया गया कि आजमगढ़ से लखनऊ जाने वाले मुख्य मार्ग तथा नगर पंचायत में सड़क के पटरियों पर अतिक्रमण किया गया हो या नाले के ऊपर अथवा गुमटी ठेला टीन सेड़ या तिरपाल किसी प्रकार का अतिक्रमण किया गया है तो रविवार सायं तक उसे खाली करा दें, अन्यथा इन सभी पर बुलडोजर की प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी जिसके जिम्मेदार अतिक्रमणकर्ता स्वयं होंगे। इसके लिए अतिक्रमणकर्ता से जुर्माना भी वसूला जाएगा। अतः समय रहते अतिक्रमण की गई भूमि से अपना कब्जा हटा लें अन्यथा बुलडोजर की कार्रवाई में काफी नुकसान होने की संभावना है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद