अयोध्या महोत्सव में सम्मानित हुए मुकेश

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में आज़मगढ़ जनपद के उभरते हुए कलाकार गायक मुकेश गुप्ता जो अरौलिया क्षेत्र के भगतपुर गांव के निवासी है, जिन्होंने अयोध्या महोत्सव के मंच पर गजल व भजन गाकर एक सम्मान प्राप्त किया। जिसमें अयोध्या जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग एवं अयोध्या महोत्सव न्यास हरि श्रीवास्तव, महासचिव अरुण द्विवेदी, उपाध्यक्ष महेश ओझा के हाथों सम्मान प्राप्त किया।
गायक मुकेश गुप्ता अतरौलिया छेत्र के भगतपुर निवासी हैं जो की भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय लखनऊ से गुरु अजय अवस्थी से संगीत की शिक्षा ग्रहण किये है और इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन राजस्थान में भी वह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। कुंभ महोत्सव जैसे बड़े मंचों पर प्रस्तुति दे चुके हैं। अयोध्या महोत्सव के बड़े मंच पर सम्मान प्राप्त करने के बाद क्षेत्र व ग्राम वासियों में खुशी की लहर है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *