लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कस्बे में अनीस कुरैशी प्रधान के पुत्र मोहम्मद आहिल द्वारा 8 वर्ष की उम्र में नाजरा कुरान पूरा करने पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, मुहम्मद आहिल का माल्यार्पण किया गया और उनके सभी परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें बधाई दी। नाजरा मुकम्मल कराने वाले हाफिज अबू राफे ने कहा कि कुरान को देखना, पढ़ना और सुनना सब सवाब है। उन्होंने कुरान की महानता का वर्णन किया। इस मौके पर शमशाद अहमद, मोहम्मद इकबाल कुरैशी, अदनान अंसारी, काशिफ अंसारी, हाफिज अतीक, एहसान कुरैशी, इरफान, गुल मोहम्मद कुरैशी, वकास अंसारी, शाहनवाज अंसारी, हाफिज अरबाज अंसारी, नदीम उर्फ शब्बू कुरैशी, सल्लू कुरैशी, महताब उर्फ सागर कुरैशी, शादाब कुरैशी आदि मौजूद रहे। बच्चे के नेक बनने की दुआ की गयी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद