कीया शोरूम में एमपीवी क्रेंस क्लीवेज की हुई लांचिंग

शेयर करे

गोसाईं की बाजार आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चक खैरुल्लाह स्थित कीया शोरूम की ब्रांड एमपीवी कीया केयरन्स क्लाविस की धमाकेदार लांचिंग मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, विशेष अतिथि आजाद अरिमार्दन सिंह पूर्व विधायक ने फीता काटकर कर किया।
नई कीया केयरन्स क्लाविस एमपीवी ग्राहकों में तेजी से पॉपुलर हो रही है। कीया इंडिया ने अपनी ब्रांड न्यू एमपीबी केयरन्स क्लाविस को 11.49 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लांच किया है। इस कंफर्ट एमपीवी का डिजाइन अपने अलग अंदाज से लोगों को पसंद आ रही है। इसके साथ की फीचर कंवीनियंस कंफर्ट और पावर के मामले में यह जबरदस्त है। तीन पावरफुल इंजन ऑप्शंस के साथ लांच हुई है। इसके फीचर्स जैसे ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, 67.62 कम ड्यूल पन्नारामिक डिस्प्ले पैनल स्टार मैप एलइडी कनेक्ट लैंप्स, 17 क्रिस्टल कट एलॉय व्हील्स एडास लेवल 2, 360 डिग्री कैमरा वेंटिलेटेड सीट्स ऑटो का डॉन पावर विंडो रिमोट और स्टाइलिश डीआरएल आइस क्यूब डिजाइन एलइडी हेडलैंप है।
इस अवसर पर डायरेक्टर हाजी इसरार, नूर आलम प्रधान, एमडी मोहम्मद हाशिम, सीईओ मोहम्मद नजमुद्दीन, जनरल मैनेजर सचिन सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो. तारिक बेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *