सांसद संगीता आजाद ने किया मार्ग का लोकार्पण

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सांसद संगीता आजाद ने लोक सभा क्षेत्र लालगंज अन्तर्गत विधान सभा दीदारगंज में पिच मार्ग का लोकार्पण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विधान सभा दीदारगंज में सांसद लालगंज संगीता आजाद द्वारा बंधवा महादेव श्मशान घाट पर जाने वाले रास्ते पर करवाए गए इण्टरलाकिंग रोड का भादो मोड़ से महुजा राजभर बस्ती होते हुए महुजा नेवादा प्राथमिक विद्यालय तक पिच मार्ग का ग्राम बनगांव में राजभर बस्ती से अनुसूचित बस्ती होते हुए यादव पुरवा तक तथा ग्राम कौरा गहनी में मुख्य मार्ग से राजभर बस्ती होते हुए ग्राम करुई सरहद तक पिच रोड का लोकार्पण आजाद अरि मर्दन पूर्व विधायक लालगंज, अशोक राजभर सदस्य जिला पंचायत की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद संगीता आजद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। मार्गो का जो लोकार्पण हुआ इससे यहां की जनता को आने जाने में काफी सहूलियत होगी। जनता की सुविधा के लिए हम आगे भी प्रयास करेगें जिससे कि यहां को लोगों को और सहूलियत हो सके। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा कि इस क्षेत्र में जो मार्ग सही नहीं है उसकी सूची बनाकर दे ंहम उन मार्गों को भी बनवाने का कार्य करेंगें। सांसद को हमारे क्षेत्र में जरूरी मार्गों का निर्माण करवाने के लिए क्षेत्रिय जनता ने बहुत बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर संगीता आज़ाद, आज़ाद अरिमर्दन पूर्व विधायक लालगंज, अशोक राजभर ज़िला पंचायत सदस्य, विनोद कुमार विधानसभा दीदारगंज अध्यक्ष, सोहन, प्रेमचंद, अभयराज, लौहर, देवगौड़ा राजभर, मुकेश राजभर, बृजेश पाठक, रामलखन, कन्हैयालाल, पंचम आदि सैकडो की संख्या में जनता उपस्थित रही।
रिपोर्ट-एमके राय ठेकमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *