सांसद संगीता आजाद ने दिब्यागों को वितरित किया उपकरण, वृद्धजनों के खिले चेहरे

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सांसद संगीता आजाद एवं सीआरसी गोरखपुर, एलिम्को और जिला प्रशासन के सहयोग से विकास खंड ठेकमा में वयोश्री योजना के अंतर्गत एक मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में वृद्धजनों को व्हीलचेयर, मध्यम छड़ी, एलएस बेल्ट, स्पाइनल सपोर्ट, गले की बेल्ट, चश्मा, कान की मशीन, कमोड चेयर सिलिकॉन फोम कुशन, घुटने की ब्रेस आदि का वितरण किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश में 74 अलग-अलग शिविरों के माध्यम से वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया था। उक्त कैंप में ठेकमा ब्लॉक के वृद्धजनों को उपकरण वितरित किये गये। लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु एलिम्को कानपुर द्वारा शिविर का आयोजन पहले किया गया था। चिन्हित लाभार्थियों को शिविर में सांसद लालगंज संगीता आजाद एवं पूर्व विधायक आजाद अरिमरदन द्वारा वृद्धिजनों को उपकरण प्रदान किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अलोक कुमार सिंह, एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह, एडीओ एजी राहुल सिंह, सहायक विकास अधिकारी जय प्रकाश सिंह, समाज कल्याण वीरेंद्र यादव उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अवर सचिव ए. पी. गुप्ता ने आए हुए अतिथियों एवं लाभार्थियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकलांगों और वृद्वजनों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। मै लगातार इन लोगों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहती हूं। वयोश्री योजना के माध्यम से वृद्धजनों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि इस योजना के लाभ से जो भी वंचित रह गये है उन्हे जल्द ही लाभ पहुंचाया जायेगा। उन्होने कहा कि कला भवन से इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ है और यह तीसरा शिविर है। कार्यक्रम में लगभग 300 वृद्धजनों को उपकरण वितरित किए गये। इस मौके पर प्रधान संघ ठेकमा के अध्यक्ष प्रमोद राय भाजपा मंडल अध्यक्ष बरदह बृजेश राय राजेंद्र प्रसाद कुंभ मुन्नी लाल सुभाष गौतम जिया लाल एम के राय एडवोकेट सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *