सांसद संगीता आजाद ने की जनपद में कामर्शियल ट्रेड आईंटीआई कॉलेज की मांग

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सांसद ने सदन में उठाया विधानसभा लालगंज फूलपुर निजामाबाद दीदारगंज सरकारी आई टी आई कॉलेज की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत स्थापना की मांग लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं केंद्रीय श्रम एवं रोजगार वन पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के समक्ष अपनी मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा।
लालगंज सांसद संगीता आजाद ने जनपद के लोकसभा लालगंज के अंतर्गत दीदारगंज अतरौलिया निजामाबाद फूलपुर में नई शिक्षा नीति के तहत नवीन कामर्शियल ट्रेड की आईं टी आई कॉलेज की लोकसभा में नियम 377 के तहत स्थापना की मांग की और लालगंज में कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की भी मांग की उन्होंने कहा कि आजमगढ़ पूर्वांचल का केंद्र है यहां कृषि विकास की अपार संभावनाएं हैं इस जिले से आजमगढ़ मऊ बलिया गाजीपुर गोरखपुर देवरिया कुशीनगर आदि जिले जुड़ते हैं इसलिए सरकार आजमगढ़ कृषि महाविद्यालय को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित कर संचालन करें केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बन जाने से किसानों को उन्नत सब्जी फल एवं तिलहनी दलहनी फसलों तथा मोटे अनाज की उन्नत खेती करने का किसानों को प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होगा जिससे किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है और युवा वर्ग कृषि प्रशिक्षण लेकर रोजगार परक खेती कर सकते हैं सांसद ने कहा कि निजामाबाद मे ब्लैक पॉटरी उद्योग को सरकार ने आरंभ तो करा दिया है किंतु उसकी दयनीय स्थिति बनी हुई है उसे तत्काल वित्त पोषित कर और अनुदान देकर केंद्र सरकार ब्लैक पॉटरी उद्योग को आगे बढ़ाएं जिसमें लगे श्रमिकों को लाभ मिल सके जिससे ब्लैक पॉटरी उद्योग को संजीवनी मिल सके। इसी के साथ सांसद संगीता आजाद ने मांग किया कि कांशी राम का 15 मार्च को जन्म दिवस मनाया जाता है उन्होंने भारतीय वर्ण व्यवस्था मे बहुजनों के हित एवं राजनीतिक एकीकरण के लिए अपने जीवन की कुर्बानी देश के लिए किया है ऐसे महापुरुष का लोकसभा के सेंट्रल हाल में उनका स्टेच्यू प्रतिमा स्थापित करवाई जाय।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *