आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर हरिऔध कला भवन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का सांसद, आजमगढ़ दिनेश लाल यादव द्वारा उद्घाटन किया गया। सांसद द्वारा प्रदर्शनी में देश के विभाजन से संबंधित लगायी गयी प्रत्येक स्टैण्डी का अवलोकन किया गया।
तत्पश्चात सांसद द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ एवं श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा बनायी गयी रंगोली का अवलोकन किया गया एवं उनकी सराहना की गयी। इसी के साथ ही राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, शिब्ली इण्टर कालेज आजमगढ़, निस्वां इण्टर कालेज आजमगढ़, श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ सहित अन्य विद्यालयों के छात्र, छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ अध्यापिका आराधना सिंह, संध्या श्रीवास्तव, अनीता पाण्डेय, अर्चना गुप्ता, प्रतिमा यादव, पूजा पाण्डेय, विद्यावती, प्रतिमा राय, शिब्ली इण्टर कालेज के अध्यापक डॉ.आमिर, मिर्जा मुराद बेग, श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज की अध्यापिका सुरभि अग्रवाल, विजय लक्ष्मी यादव, निस्वां इण्टर कालेज की अध्यापिका नेहा खातून, रीना पाण्डेय, फायजा सलीम सहित अन्य विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार