सांसद ने किया चार सड़कों का शिलान्यास

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र लालगंज के विधानसभा निज़ामाबाद एवं फूलपुर में सांसद संगीता आजाद एवं विधायक आलमबदी ने चार सड़कों का शिलान्यास किया।
फरीदाबाद बड़हरिया नेवादा से सेंटरवा तक लागत-7.57 करोड़ दूरी 8.10 किमी, आज़मगढ़ बेलवई रोड से जमींवारी वरीखास चकवारी लागत 3.32 करोड़ दूरी 5 किमी, मुडियार से दुर्वासा लागत 6.84 करोड़ दूरी 7 किमी एवं फूलपुर से मार्टीनगंज लागत 6.47 करोड़ दूरी 6.87 किमी सड़कों का शिलान्यास सांसद संगीता आज़ाद, विधायक आलमबदी ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक आज़ाद अरिमर्दन, अरविंद यादव प्रधान संघ के अध्यक्ष, प्रधान सोनू प्रजापति, भोला यादव, अवनिश्वर चंद, सुनील कुमार, बेलाल प्रधान, मायाराम, रामकेवल, डॉ.संजय कुमार पूर्व प्रधान रामसमुझ, धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *