शूटिंग के दौरान सांसद को समस्याओं से कराया अवगत

शेयर करे

पटवध आजमगढ (सृष्टिमीडिया)़ सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ व अन्य कलाकारों द्वारा इन दिनों सगड़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव के प्राचीन हवेली व श्रीनगर सियरहां के पास स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर तथा जैगहां बाजार स्थित चौराहे एवं अन्य स्थानों पर भोजपुरी फिल्म संकल्प की शूटिंग की जा रही है। इस दौरान सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ शुक्रवार को जैगहां बाजार स्थित सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव के घर पर भी कलाकारों के साथ शूटिंग की।
इस कार्यक्रम में सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव द्वारा बहुत ही सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समस्त क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरा। वहीं बिलरियागंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 पांती बुजुर्ग के सभासद अमरजीत सरोज व अन्य द्वारा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। सांसद निरहुआ ने समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, युवा मोर्चा मंडल सूरज कुमार राय, मंडल महामंत्री रुद्र प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय, राहुल प्रजापति आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *