मां वैष्णो पाटरी उद्योग का सांसद ने किया शुभारंभ

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर से सटे भवरनाथ के निकट छोटी हरैया में मां वैष्णो पॉटरी उद्योग का शुभारंभ सदर सांसद दिनेश लाल यादव ने किया। जहां मिट्टी से निर्मित आधुनिक बर्तनों का उत्पादन किया जा रहा है। गुरुवार को भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।
सांसद ने कहा कि युवाओं के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। युवा जो भी रोजगार चाहते हैं वह शुरू करें सरकार सब्सिडी देकर उनका सहयोग करेगी। विकसित भारत बनाने का यह सबसे बड़ा मंत्र होगा। इससे देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंन कहा कि आप सभी लोग मिट्टी के बरतनों का इस्तेमाल करें ताकि आप निरोग रहेंगे। वहीं उद्घाटन सत्र में पहुंची सांसद संगीता आजाद ने मां वैष्णो पाटरी उद्योग का अवलोकन करते हुए संस्थान के ओनर रोहित कुमार उपाध्याय और रोशन उपाध्याय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निजामाबाद के इस प्रोडक्ट को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत लिया था जो अब हमारे शहर के बिल्कुल नजदीक है। रोहित उपाध्याय ने कहा कि सरकार की योजनाओ से प्रभावित होकर मिट्टी और काली मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बर्तनों में कुल्हड़ से लेकर प्लेट तक का निर्माण कर रहे हैं ताकि हम लोगो को रोजगार दे सकें। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, जयनाथ सिंह, किशन सिंह, पंकज सिंह, अश्वनी मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *