सांसद ने की जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज सांसद संगीता आजाद ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को प्रार्थना पत्र देकर जनपद को सूखाग्रस्त घोषत करने की मांग की। उन्होने कहाकि जनपद में चार से पांच घण्टे बिजली मिल रही है तथा नहरों में भी समय से पानी नहीं आ रहा है जिससे किसान अपने खेतो की सिचाई नहीं कर पा रहे है इसलिए जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित किया जाय।
कृषि मंत्री भारत सरकार को सौंपे प्रार्थना पत्र के माध्यम से लालगंज सांसद संगीता आजाद ने बातया कि आजमगढ़ में कृषि अधिकारियों ने स्वयं स्वीकार किया है कि इस वर्ष औसतन वर्षा न होने के कारण 50 से 60 प्रतिशत किसान ही धान की रोपाई कर पाये हैं साथ ही ट्यूबेल रहने के बाद भी सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं क्योकि जनपद में मात्र चार से पांच घण्टे ही बिजल मिल रही है बड़े पैमाने पर ट्रांसफार्मर चल जा रहे हैं जिससे किसान अपने फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। दिशा की बैठक मेें भी इसकी चिन्ता जाहिर की गयी है। जनपद में अपेक्षा अनुसार नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया इन सभी सुविधाओं के उपलब्ध न होने के कारण जनपद के खेतो में दरारें पड़ गयी है किसान आसमान और सरकार दोनों की तरफ टकटकी लगाये देख रहे हैं। कृषि मंत्री को सौपे पत्रक के माध्यम से सांसद ने अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश को निर्देशित करें कि आजमगढ़ को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय, इन क्षेत्रों में किसानों की बिजली मांफ की जाय तथा किसानों की फसलों का आकलन करके उन्हे उचित मुआवजा प्रदान किया जाय।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *