आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक शोक सभा जिलाध्यक्ष बृजेश राय की अध्यक्षता में संगठन के कार्यालय हरिऔध नगर में हुई जिसमें संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं इंटर कॉलेज सालारपुर के प्रधानाचार्य सर्वेश्वर पांडेय की माताजी एवं रविंद्र यादव प्रवक्ता इंटर कॉलेज करखिया की माता के निधन पर शोक प्रकट किया गया। तथागत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर इंद्रासन सिंह, ध्रुव मित्र शास्त्री, दिवाकर तिवारी, मुन्नू यादव, अवधेश त्रिपाठी, विजय सिंह, कमलेश राय, प्रभाकर राय, परशुराम यादव, प्रदीप यादव, उग्रसेन सिंह, आलोक सिंह, संजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, गिरीश यादव, संतोष कुमार, अमरनाथ यादव, सुनील यादव, राजेश भारती, डॉ.वीरेंद्र कुमार मौर्य आदि उपस्थित थे। संचालन संगठन के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार