मार्ग दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार शिक्षक की मौत

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर पल्हना मार्ग पर स्थित कहला (अकोल्ही) गांव के समीप बुधवार की रात सड़क दुघर्टना में मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौत हो गयी। मृतक उबारपुर गांव से अपने घर वापस जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के पवनी कला गांव निवासी 40 वर्षीय सर्वेश कुमार विकास खंड पल्हना के कटाई प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। बुधवार को गम्भीरपुर थाना के उबारपुर गांव अपने बुआ के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। भोजन के उपरान्त रात को बाइक से अपने घर जा रहे थे कि रास्ते में देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर पल्हना मार्ग पर अकोल्ही गांव के समीप अज्ञात वाहन के टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची देवगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत सर्वेश कुमार के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *