अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पटेल चौक के समीप नंदना मार्ग पर शुक्रवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव निवासी शिवम यादव पुत्र रामप्रसाद (26 वर्ष) अपने मित्र हैदर अली पुत्र अख्तर अली (27 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से अतरौलिया बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था। शाम लगभग 4 बजे सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका मिलते ही चालक वहां से वाहन लेकर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के काफी देर तक न आने पर घायलों को टेंपो से अमर शहीद राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शिवम यादव को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल हैदर अली का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
मृतक शिवम एक भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा भाई था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मां भानमती रो-रोकर बेहाल हैं, वहीं पिता राम प्रसाद खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं सूचना मिलते ही ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव भी अस्पताल पहुंचे और मृतक परिवार के दुख की घड़ी में अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
रिपोर्ट-आशीष निषाद