अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के एसडी ग्लोबल पब्लिक स्कूल भगवानपुर मदिया पार में 14 मई को मदर्स डे धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा मां की ममता मां का प्यार पर नाटक, नृत्य तथा स्पीच देकर उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया गया।
विद्यालय के अध्यापक प्रदीप यादव ने बताया कि आज विद्यालय में प्राइमरी जूनियर सेक्शन के बच्चों ने ड्रामा और डांस के माध्यम से मातृत्व दिवस के अवसर पर लोगों को मां के स्थान को बताने का प्रयास किया। मां का स्थान जीवन में सबसे ऊपर होता है जिसकी सभी उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने बहुत ही अच्छा डांस प्रस्तुत किया जो मां की ममता पर निर्भर था जिसकी काफी प्रशंसा की गई। उन्होंने कहा कि मां का स्थान ही जीवन में सबसे बड़ा होता है। मां हर स्थान और हर परिस्थितियों में हमारा साथ देती है। इस अवसर पर डायरेक्टर राधेश्याम यादव, प्रिंसिपल अनीता यादव, विजय प्रताप, प्रदीप यादव, कमलेश, ज्योति प्रकाश, रमाकांत वर्मा, रीना तथा अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद