माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर और आसपास के गावों में माताओं ने निर्जल व्रत रख कर पुत्र के दीर्घायु और मंगल की कामना के साथ पूजा अर्चना किया। गावों में जगह जगह गोट बनाए गए जहां पर शाम को माताएं इकट्ठा होकर पूजा अर्चना किया।
माहुल नगर के काली चौरा मन्दिर पर शाम चार बजे से कस्बे के आलावा पास के गावों की माताओं का आना शुरू हुआ। ये लोग वहां बनाए गए गोट के पास बैठकर धूप दीप के साथ पूजा अर्चना शुरू कर दिया जो रात आठ बजे तक चला। माताएं अपने पुत्रों के लंबे जीवन के साथ उनके मंगल और यशस्वी जीवन के लिए गीत संगीत के साथ भगवान से प्रार्थना किया।
इसी तरह क्षेत्र के पूरामया पाण्डेय, गनवारा, कन्दरा, रसूलपुर, कोर्रा घाटमपुर, निजामपुर, फरीदपुर, दखिनगावां, गुमकोठी आदि गावों में जीवित पुत्रिका का ब्रत निर्जल रखा और पूजा अर्चना किया। वही माहुल नगर के सिद्धपीठ काली चौरा मन्दिर पर माताओ ने समूह बनाकर एक साथ बैठकर पूजन अर्चन किया।
इस अवसर शिव शंकर मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय, रमेश राजभर, अतुल मोदनवाल, विकास अग्रहरि, सुजीत जायसवाल आँशु, सन्तोष सोनी, गोपाल राजभर आदि लोग व्यवस्था में लगे रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह