पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पवई में बुधवार को उपचार के दौरान निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
पवई थाना क्षेत्र के मधवापुर गांव निवासिनी सविता पाल 28 वर्ष पत्नी अजय कुमार पाल को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे पवई स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। पति अजय का आरोप है कि चिकित्सक ने देखने के बाद नार्मल प्रसव होने की बात कही। परंतु कुछ घंटे बाद डाक्टर ने कहा कि प्रसव अब आपरेशन से होगा क्योंकि मामला गंभीर हो गया है। इस पर पत्नी का आपरेशन किया गया और एक पुत्र पैदा हुआ। आपरेशन के बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी उसका रक्तस्राव रुक नहीं रहा था। जिस पर मेरे द्वारा रेफर करने का अनुरोध किया गया परंतु डाक्टर कहते रहे कि घबराओ मत सब ठीक हो जाएगा। बुधवार देर रात पत्नी की अस्पताल में ही मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रख कर हंगामा किया और डाक्टर पर कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पवई पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझा कर घर भेज दिया। पीड़ित अजय कुमार ने डाक्टर, अस्पताल संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष पवई अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रसूता की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के अधीक्षक डा.एचएल सरोज से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मैं अवकाश पर हूं। कार्यभार डा.मनोज कुमार देख रहे हैं। डा.मनोज कुमार का कहना है मामले की जानकारी हुई है। जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-नरसिंह