अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के प्रमुख संपादक एवं आइडियल पत्रकार संगठन के संस्थापक, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मिश्र की माता मालती मिश्रा का 80 वर्ष की अवस्था में 15 मई दिन बुधवार को लम्बी बीमारी के बाद मुम्बई स्थित आवास पर निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गयी। आइडियल पत्रकार संगठन बूढ़नपुर के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पटेल चौक पर एक शोकसभा का आयोजन कर ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करनें की शक्ति प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। दो मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर प्रवीन मद्धेशिया, दिनेश सिंह, राजेश सिंह, आशीष निषाद, संतोष सिंह, आकाश मोदनवाल, राजू, अमित यादव, कपिलदेव गुप्ता, रविकुमार, अजय प्रकाश यादव, राम भवन, आलोक मिश्रा, विजय कुमार, चंद्रेश, रविंद्र नाथ गुप्ता, विशाल गौतम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद