आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चिकित्सा एवं शिक्षा जगत में अपना मुकाम बना चुके वेदांता ग्रुप ने गुरुवार को ७४वें गणतंत्र दिवस को उत्साहपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाया। ग्रुप के निति नियंताओं की उपस्थिति में आसमां में लहरा रहे राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम करने के साथ ही संस्थान में वसंत पंचमी पर्व पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं मां भारती के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मंगलमय जीवन की कामना की गयी। इस दौरान वंदे मातरम् की गूंज भी वातावरण को राष्ट्रप्रेम के भाव को उत्साहित कर रही थी।
राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर वेदांता स्कूल आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस कालेज में ग्रुप के चेयरमैन डा.शिशिर जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। वहीं संस्थान के डायरेक्टर विशाल जायसवाल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ऋत्विक जायसवाल ने वसंत पंचमी पर्व पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से संपन्न कराया। संस्थान में शिक्षार्जन कर रहे छात्रों ने राष्ट्रप्रेम का भाव जगाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनोहारी नाटक एवं गीतों की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर संस्थान के निदेशक ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर आलोक जायसवाल, प्रधानाध्यापिका रीना पांडेय, भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह, महामंत्री ननकू सरोज, नागेंद्र पटेल, श्यामसुंदर चौहान, मयंक गुप्ता, महा प्रधान पप्पू कुमार यादव, श्रीचंद्र मौर्य, लाल बहादुर त्यागी, विवेक गुप्ता, अरविंद यादव, अश्वनी सिंह, आदित्य यादव, विपुल सिंह, काल भैरव राय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-उमेश राय