मां ने छह साल की बेटी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गौरा गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी छह वर्षीय बेटी का गला घोंटकर हत्या कर दी और अपने तीन वर्षीय बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल बेटे का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
गौरा गांव निवासी सुनील यादव लखनऊ में रहकर किसी सेठ का वाहन चलाकर अपना और परिवार का जीवन यापन करता है। अपने भाई मनीष यादव की शादी में शामिल होने के लिए 27 मई को परिवार के साथ घर आया था। सोमवार को सुनील अपने मौसी को मऊ पहुंचाकर देर शाम घर आया। उसकी पत्नी ने अपने दोनों बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
सुनील ने पत्नी को ऐसा करने से मना किया, जिससे वह और उग्र हो गई। गुस्से में उसने फंदे से लटककर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे रोक लिया। लेकिन उसके सिर पर खून सवार था। देर रात उसने अपनी पांच वर्षीया बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने तीन वर्षीय बेटे का भी गला घोंट दिया, जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मेंहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुनील यादव ने अपनी पत्नी के खिलाफ मेंहनगर थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुत्री सान्वी उर्फ किट्टू 5 वर्ष व पुत्र कार्तिकेय उर्फ सिन्नू ढाई वर्ष का गला घोंटने के बाद मृतका की मां सरोजा स्वयं को गले नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तब स्वजन मौके पर पहुंचे रस्सी को काटा। सूचना पाकर घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडेय, थाना प्रभारी अनुराग कुमार, फिंगर एक्सपर्ट पहुंचे। पूछताछ के दौरान महिला ने घटना को स्वीकार किया। महिला को पुलिस अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने चली गई।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *