बच्ची को जन्म देने के दूसरे दिन प्रसूता की मौत, प्रदर्शन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाना के बड़ागांव निवासी लालचंद प्रजापति की पुत्री 26 वर्षीय मुद्रिका प्रजापति की बच्ची के दूसरे ही दिन हालत बिगड़ गई और अंत में उसने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर प्रदर्शन किया। मुद्रिका की शादी बाराबंकी जिले के रामनगर थाना के बहलोलपुर गांव में हुई थी। पिछले 6 माह पूर्व वह अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मायके आई थी। रविवार की दोपहर लगभग दो बजे के करीब प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती कराया गया, जहां बच्ची को जन्म दिया। उसकी हालत ठीक देख सोमवार की सुबह डाक्टर ने छुट्टी दे दी। घर पहुंचने के दोघंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ने लगी, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि एक रुपये की पर्ची आठ रुपये लेकर दी गई। पर्ची पर दवा बाहर की लिखी गई। इससे पहले भर्ती के समय वार्ड में कोई डाक्टर मौजूद नहीं था। एक घंटे बाद जब तक हाथ लगाते उसके पहले ही मरीज वह चुकी थी। फिर भी हालत गंभीर बताकर सौ बेड अस्पताल रेफर किया गया, जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने पुनः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान प्रमोद यादव उर्फ मुन्ना के समझाने पर परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया और अपने घर चले गए।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *