आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जहानागंज थाना क्षेत्र के टाड़ी स्थित मां परमज्योति धाम पर श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वाले गिरोह का राजफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को चिरैयाकोट-मंदे की सीमा से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से मंगलसूत्र बेचकर एकत्र किए गए 80 हजार रुपये भी बरामद हुए।
इस मामले में 27 मई को तनीषा यादव पुत्री राजबहादुर यादव निवासी मसीवीर मऊवा, थाना जहानागंज ने तहरीर दी थी। बताया था कि पूजा पत्नी प्रेम निवासी कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली व उसके साथियांे ने परमज्योति धाम मंे वादिनी के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया तथा मीरा पत्नी सतीष चौहान निवासी सदरजहांपुर, थाना जखनिया, गाजीपुर की मीरा के गले से मंगलसूत्र चोरी कर भागते समय मौके पर पकड़ी गई।
पूछताछ में पता चला कि पूजा का नाम मीना है। उप निरीक्षक मुरारी मिश्रा की विवेचना में मीना पत्नी साधू व उसके पुत्र रंजीत निवासीगण दौलतपुर, थाना घोसी, मऊ का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को एसआइ मुरारी मिश्रा ने सहयोगियों के साथ रंजीत व मीना को चिरैयाकोट-मंदे बार्डर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से वादिनी मुकदमा तनीषा यादव की चोरी गए मंगलसूत्र को बेचने से प्राप्त 80 हजार रुपये बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मारुति अर्टिगा को नियमानुसार सीज किया किया गया, जबकि एक मोबाइल को कार्यालय दाखिल किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल