पुरानी रंजिश में कुल्हाड़ी के हमले से मां-बेटे घायल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बनहर चक गजड़ी में मंगलवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एक पक्ष से कुल्हाड़ी से किए गए हमले में 50 वर्षीय सोनमती देवी व उनके पुत्र शनि गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की हालत गंभीर होेने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
सोनमती व उनके विपक्षियों के बीच लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही है। सोनमती अपने छोटे बेटे शनि के साथ घर के अंदर थीं। बड़ा बेटा परमजीत राजभर घर के बार खड़ा था। आरोप है कि घर के बाहर पानी बहाने को लेकर विपक्षी मारपीट पर उतारू हो गए। कुछ लोगों ने घर में घुसकर सोनमती पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। मां के बचाव में शनि को भी गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद हमला करने वाले फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *