आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंगलवार को जहानागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकिया मुस्तफाबाद गांव में ताबड़तोड़ गोली चलने से मां, बेटे, पुत्र सहित तीन की हुई मौत से हड़कंप मच गया, वही पत्नी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई, तथा उसकी 7 वर्षीय बेटी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
चकिया मुस्तफाबाद गांव निवासी कृष्ण कुमार पांडे का छोटा बेटा नीरज पांडे ने अवैध पीस्टल से गोली मारकर अपनी बुजुर्ग मां चंद्रकला को मौत के घाट उतार दिया। तत्पश्चात अपने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । वही उसकी पत्नी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान गोली लगने से घायल उसका 4 वर्षीय बालक सार्थक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया तथा गोली से घायल उसकी 7 वर्षीय बेटी का इलाज शहर के जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया। तथा उसके बुजुर्ग पिता कृष्ण कुमार पांडे का रो-रोकर बुरा हाल है। वही जानकारी मिलते ही आजमगढ़ रेंज के डीआईजी और जिले के एसपी हेमराज मीना ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को समझा तथा बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह सामने आई है। और पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि नीरज पांडे अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वाराणसी में पेट्रोल पंप पर रहकर आजीविका चलता था। कल की रात्रि को ही वह जहानागंज क्षेत्र अंतर्गत चकिया मुस्तफाबाद अपने घर आया था। एक ही परिवार में तीन की हुई मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
रिपोर्ट-संतोष यादव