वाराणसी मंडल में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा Investment

शेयर करे

वाराणसी पहुँचे केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी (सृष्टि मीडिया)। यूपी अब फार्मा का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। जो संभावना दुनिया में भारत के अंदर, वही संभावना भारत में उत्तर प्रदेश के अंदर है। क्वालिटी के साथ समयबद्ध तरीके से काम करें। विश्व के फार्मा बाजार पर भारत का राज होगा। यूपी में फार्मा सेक्टर के लिए पर्याप्त मैन पॉवर, बेहतर रोड कनेक्टिविटी, पर्याप्त लैंड बैंक और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया गया है। उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किए। आज उनके साथ केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी वाराणसी पहुंचे हैं। संत रविदास जयंती और जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिनी दौरे पर वाराणसी पहुँचे हैं। फार्मा सेक्टर के सेमिनार का शुभारंभ और बड़ा लालपुर स्थित स्टेडियम में आयोजित सीबीएसई के नेशनल मीट का समापन कर नमो घाट का भ्रमण किया। आज सीएम योगी सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद रविवार को संत रविदास जयंती पर मुख्यमंत्री सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में मत्था टेककर लंगर भी छकेंगे।

मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

उल्लेखनीय है कि बीएचयू में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के प्रति भी सीएम योगी ने आभार जताया। समिट में वाराणसी मंडल में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के इन्वेस्टमेंट का खाका तैयार किया गया। प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने देश-विदेश से आए 800 से ज्यादा कंपनियों के साथ पाँच समझौते किए। वाराणसी मंडल के चार जिले वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली में कुल 825 निवेशकों ने उद्योग लगाने की सहमति दी है। इससे पूर्वांचल में तकरीबन दो लाख लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

दुनिया आशा भरी निगाहों से भारत को देख रही है

सीएम योगी बतौर मुख्य अतिथि बाबतपुर स्थित एक कॉलेज प्रांगण में आयोजित फार्मा सेक्टर के नेशनल सेमिनार में फार्मा सेक्टर के उद्यमियों को संबोधित किया। उन्होंने फार्मा सेक्टर के रिसर्च फेलो और छात्र-छात्राओं से क्वालिटी के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य करने का आह्वान किया। कहा कि बीते 9 साल में फार्मा सेक्टर में बहुत से नए काम हुए हैं। यही कारण है कि आज भारत विश्व के फार्मा बाजार में बड़ी भूमिका में नजर आ रहा है। बाबा विश्वनाथ की इस पावन धरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर्म भूमि पर मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। सीएम योगी ने कहा कि दुनिया आशा भरी निगाहों से भारत को देख रही है। हमें इस क्षेत्र में और प्रयास करने होंगे, जो नए रिसर्च और पेटेंट हुए हैं उनमें भारत ने बेहतरीन कार्य किए हैं। हमें डॉक्यूमेंटेशन, पब्लिकेशन, रिसर्च की संभावनाओं और पेटेंट की प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाना होगा।

हमारे पास सबसे सुनहरा अवसर है समिट

मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 करोड़ लोग यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर हैं। लखनऊ और पटना के बीच दवा के केवल दो बड़े मार्केट वाराणसी और गोरखपुर में हैं। पटना तक दवा की आपूर्ति वाराणसी से और काठमांडू तक दवा की आपूर्ति गोरखपुर से होती है। ऐसे में इस फील्ड में बहुत कुछ करने की जरूरत है। हमें रिसर्च वर्क के साथ ही नए संस्थानों का भी निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत ने ठान लिया, तो दुनिया के मंच पर भारत की प्रतिभा अवश्य छाएगी। हमने नए भारत की बदलती तस्वीर को देखा है। देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुका है। अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत को जी20 का नेतृत्व मिलना सामान्य उपलब्धि नहीं है। वैश्विक मंच पर भारत की उपलब्धियों को दिखाने का ये हमारे पास सबसे सुनहरा अवसर है।

निवेश के लिए आगे आएं इन्वेस्टर्स

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के विकास को पंख लगाने के लिए हमने 10 से 12 फरवरी तक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आप यूपी में निवेश के लिए आगे आएं। उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है। फार्मा सेक्टर के लिए यूपी में अपनी एक अलग पॉलिसी है। ठउफ यमुना अथॉरिटी में लगभग 350 एकड़ भूमि पर मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा ललितपुर में 2 हजार एकड़ में बल्क ड्रग पार्क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा हैं।

इनकी रही मौजूदगी
फामेर्सी काउंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन मोंटू कुमार एम पटेल, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, सांसद बीपी सरोज, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, सुशील सिंह, टी राम, पूर्व ड्रग कंट्रोलर डॉ. जेएन सिंह आदि।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सेमिनार से पहले सीएम योगी का लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी प्रांत शैलेश पांडेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी की। इसके बाद मुख्यमंत्री आज दो समारोहों में हिस्सा लेकर नमो घाट और टेंट सिटी की ओर निकले। यहां पर जी20 बैठक को लेकर अधिकारियों से वार्ता बैठक कर सकते हैं। अगले दिन यानी रविवार को संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीर गोवर्धन पुर स्थित रैदास मंदिर में दर्शन कर सत्संग हॉल में भक्तों से मुखातिब होंगे। यहां पर डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख संत निरंजन दास से मुलाकात करेंगे। इसके बाद लंगर भी छकेंगे।

आम बजट पर चर्चा करेंगे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री किरन रिजीजू आज वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मलदहिया स्थित गांधी अध्ययन पीठ में प्रबुद्धजनों के साथ बजट पर चर्चा की। इसके बाद वह वापस दिल्ली लौट गए। भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव के अनुसार, बजट पर चर्चा में व्यापारी, डॉक्टर, अधिवक्ता, शिक्षक, किसान, खिलाड़ी, लेखक, संगीतकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट, महिला और युवा हर वर्ग के लोग रहे। संत रविदास जयंती समारोह के मद्देनजर सीर गोवर्धनपुर की ओर जाने वाले रास्तों पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। यहां पर अब आप या तो दोपहिया वाहन से जा सकेंगे या फिर पैदल। चार पहिया वाहन से लेकर तमाम सवारी गाड़ियों को जाने से रोक दिया गया है। यह डायवर्जन पूरे तीन दिन तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *