माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र में मंगलवार की भोर में चुनावी ड्यूटी से वापस होमगार्ड जवानों से भरी बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के खादा रामपुर गांव के पास 216 प्वाइंट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा होमगार्ड घायल हो गये।
पांचवें चरण के चुनाव में बाराबंकी में आजमगढ़ के होमगार्डों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं से चुनाव ड्यूटी खत्म कर लौट रहे थे। होमगार्डों से भरी बस भोर में ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें बस में सवार दर्जन भर से ज्यादा होमगार्ड के जवान घायल हो गए। यूपीडा का बचाव दस्ता मौके पर पहुंचा और कई एंबुलेंस के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर भिजवाया गया, जहां सभी का इलाज शुरू किया गया। आधा दर्जन होमगार्ड जवानों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
20 मई को बाराबंकी से चुनाव ड्यूटी पूरी कर बस में सवार होकर होमगार्ड जवान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ लौट रहे थे कि अहरौला थाना अंतर्गत खादारामपुर 216 पॉइंट पर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जाकर टकरा गई। बस में सवार होमगार्ड जवानों में उमाशंकर राजभर 50 वर्ष, हैदर अली 52 वर्ष, द्वारिका प्रसाद 50 वर्ष, रामजीत पाल 49 वर्ष, बृजेश सिंह 52 वर्ष, सुरेंद्र यादव 55 वर्ष, जयहिंद 56 वर्ष, श्यामसुंदर तिवारी 54 वर्ष, मुन्ना भारती 45 वर्ष, अशोक कुमार पाण्डेय 52 वर्ष, राम सुजल यादव 44 वर्ष, मुन्ना 40 वर्ष घायल हो गए।
रिपोर्ट-श्यामसिंह