आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरिहरपुर में आयोजित पांच दिवसीय हरिहरपुर कजरी महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारंभ पूर्व नपा अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल ने दीप प्रज्जविलत कर किया। महोत्सव हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान के निवेदन पर संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल का स्वागत कलाकार अजय मिश्र, कमलेश मिश्र, राजेश मिश्र, आदर्श मिश्र, राहुल मिश्र आदि ने किया। महोत्सव में कलाकारों की प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आये। गणेश वंदना के बाद हरिहरपुर घराना के बाल कलाकार सागर मिश्रा, उमंग मिश्रा, नंदिनी मिश्रा ने कजरी गीत मोरा सैया सावन भादो में झूला झुलाए…. सुना कर सभी को निहाल कर दिया।
कजरी गायन में बाल कलाकार सृष्टि मिश्रा, मोहित मिश्रा, सत्य मिश्रा, हर्ष मिश्रा, अन्ना मिश्रा, अजीत मिश्रा, अमन मिश्रा ने पारंपरिक कजरी गीत बादल गरजे बिजली चमके अकेले डर लगे….. की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। युवा कलाकार आशीष मिश्रा ने हरिहरपुर घराना बाटे कजरी सुनाई दा पिया ना से कजरी के प्रति लोगों में उत्साह का संचार किया। बनारस से आए सनी मिश्रा एवं भवानी मिश्रा, अशोक मिश्रा आदि ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जनपद के सौरभ श्रीवास्तव, पूर्वांचल लोकप्रिय गायिका सपना बनर्जी एवं मंगल द्विवेदी ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दिया। पारंपरिक वाद्य यंत्र सारंगी कजरी धुन बजाकर उदय मिश्र ने समा बना दिया। काशी से आई मेहमान कलाकार आराधना सिंह ने जोरदार प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि पूर्व नपा अध्यक्ष इंदिरा देवी जायसवाल ने कहाकि यहां का नन्हा कलाकार भी लोगों के जेहन में जो छाप छोड़ता है, उसे वह व्यक्ति पूरी उम्र याद रखता है। अंत में आगंतुको के प्रति कमलेश मिश्र ने आभार प्रकट किया। संचालन अभय तिवारी ने किया।
रिपोर्ट-दीपू खरवार