बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील में जिलाधिकारी के आने की सूचना पर क्षेत्र के फरियादी बूढ़नपुर तहसील में जमे रहे। कप्तानगंज थाना के तहबरपुर ब्लाक के अमिलाई निवासी गीता पत्नी भोले का आरोप है कि मुझे प्रधानमंत्री आवास मिला हुआ है मेरे खाते में आवास की पहली किस्त 40 हजार रूपया आयी जिसे पूर्व प्रधान द्वारा मुझसे जबरदस्ती वसूला जा रहा है। जबकि मेरे द्वारा आवास का निर्माण किया जा रहा है। 8 फीट ऊंची दीवार तैयार हो गई है पैसे के अभाव में आवास का निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में मेरे द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। मेरा जो अपूर्ण आवास है उसका निर्माण करवाया जाएगा।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह