अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया थाने की पुलिस के सहयोग से आवेदक को पेमेंट करते समय दूसरे के खाते में गए 1600 रूपये वापस मिल गए। इस मामले में 26 अप्रैल को मंडोही निवासी वीरेंद्र कुमार रस्तोगी ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि खुद के खाते से 1600 रुपये पेमेंट करते समय दूसरे के खाते में चला गया। मामला साइबर पोर्टल पर पंजीकृत हुआ। फिर विधिक कार्यवाही कराते हुए साइबर हेल्प डेस्क टीम के कम्प्यूटर आपरेटर आशीष कुमार द्वारा आवेदक के खाते से कटे कुल 1600 रुपये रविवार को वापस करा दिया गया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में हुई कार्यवाही से आवेदक ने राहत महसूस की।
रिपोर्ट-आशीष निषाद