फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उपखण्ड फूलपुर अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लगे जर्जर तार व केबलों को बदलने के लिए अधिकारियों का प्रयास रंग लाया। प्रदेश सरकार द्वारा केवल व तार को बदलने के लिए धन आवंटित कर दिया गया है जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
अधिकारियों की पीड़ा व आम जनता की समस्या को देखते हुए विद्युत प्रदेश स्तरीय अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत फूलपुर में साढ़े तीन किलोमीटर केबल बदलने के लिए बारह लाख उनहत्तर हजार रुपया स्वीकृत हो गया है धन स्वीकृत होने से जहा अवर अभियंता लाइन मैनो ने राहत की शास ली वही उपभोक्ताओं के चेहरे की रौनक बढ़ गयी। उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर विनोद कुमार ने बताया कि जल्द ही टाउन के जर्जर केबल बदल दिया जाएगा। ग्रीष्म कालीन समय मे लोड बढ़ने पर फाल्ट की समस्या नही होगी साथ ही उपखण्ड अधिकारी ने विद्युत क्षेत्र फूलपुर के विद्युत उवभोक्तावो से अपील की है कि मार्च माह में समस्त विद्युत उपभोक्ता बकाया बिलो का भुगतान कर दे कैश काउंटर प्रतिदिन खुले रहेंगे। आप के बकाया भुगतान से त्रुटि में सुधार किया जाएगा जिससे आप बिद्युत आपूर्ति का लाभ बिना रुकावट का ले सके।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय