मॉम्स केयर एंड डेंटल हॉस्पिटल का हुआ शुभारम्भ

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के मदियापार मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट भोराजपुर खुर्द में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉम्स केयर एंड डेंटल सेंटर का सुभारम्भ मुख्य अतिथि यसएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर, डॉक्टर यश के ध्रुव मुख्य चिकित्सा अधिकारी सौ सैया हॉस्पिटल एवं डॉक्टर शिवाजी सिंह चिकित्सा अधीक्षक सा. स्वा. केंद्र अतरौलिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ डेंटल सेंटर का हवन पूजन किया गया। उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर एसएन त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण अंचल में मॉम्स केयर डेंटल हॉस्पिटल के खुल जाने से लोगों को बहुत सी सुविधाएं यहां मिलेंगी और लोगो को दूर नही जाना पड़ेगा। एक्सीडेंट की अवस्था मे ऑपरेशन और महंगे इलाज के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता था अब सारी सुविधाएं मॉम्स केयर डेंटल हॉस्पिटल पर मिलने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी साथ ही साथ कम बजट में बेहतर सुविधा लोगो को मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहरों में इस तरह का डेंटल अस्पताल नहीं है यहां जो मशीन लगाई गई है वह अत्याधुनिक मशीने हैं निश्चित ही क्षेत्र के लोगों को यहां अब सारी सुविधाएं उपलब्ध मिलेगी। डॉ. यश के ध्रुव ने कहा कि डा. संदीप पांडे ने इस तरह का डेंटल हॉस्पिटल खोलकर लोगों को काफी अच्छी सुविधा देने का काम किया है। दूर-दूर तक इस तरह के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल देखने को नहीं मिलते, उन्होंने कहा कि दांतो की समस्या काफी बढ़ रही,लोगों के अंदर दांतों में कैविटीज़ जैसी बीमारियां होती हैं जिसका समय-समय पर देखभाल होना चाहिए, लेकिन लोग डॉक्टर को दिखाना नहीं चाहते। डॉ0 संदीप पांडे (डेंटल एंड ओरल सर्जन) व डॉ0 तनु पांडे ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां विगत 7 वर्षों से मेरे द्वारा प्रैक्टिस की जा रही है। लोगों को देखते हुए की जिनको डेंटल एक्स-रे की जरूरत हो, आरबीजे व ओपीजी की जरूरत हो उन सभी सुविधाओं कि मैं यहां पर नींव डाला हू। कोशिश है कि क्षेत्र के लिए जो भी सुविधा हो सके उसे बढ़ाया जाए, साथ ही साथ सारी सुविधाएं दी जाए, जिसके लिए लोगों को जिले पर जाना पड़ता है। यहां पर डेंटल ओटी की भी सुविधा उपलब्ध है जिसमें फैक्चर मरीज का ऑपरेशन भी किया जाएगा। लोगों को सुविधाओं के अभाव से दिक्कत होती है, दांत के मरीज काफी बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए अस्पताल खोला गया है। लोग दातों के डॉक्टर को दिखाने से डरते हैं लगभग 6 महीने में दांत के डॉक्टर को दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां पर गायनी डॉक्टर तनु पांडे भी अपनी सेवाएं दे रही हैं जिससे अब लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *