आईआईटी की छात्रा के शोर मचाने पर भागे युवक
वाराणसी। बीएचयू में दस दिनों के अंदर दूसरी बार छेड़खानी की वारदात हुई है। अब यहाँ आईआईटी की छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है। बाइक सवार मनचले ने वारदात को तब अंजाम दिया जब वह अपने हॉस्टल जा रही थी। प्रकरण को लेकर चितईपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाने में भेजा शिकायती पत्र
जानकारी के अनुसार, छात्रा अपने हॉस्टल से गुरुवार की रात चाय पीने निकली थी। हैदराबाद गेट से वह बीएचयू कैंपस से बाहर निकली। चाय पीआर वह वापस अपने हॉस्टल जा रही थी। उसी दौरान बाइक सवार एक युवक ने उसके साथ छेड़खानी की। छात्रा ने बताया कि वह शोर मचाते हुए युवक को पकड़ने के लिए दौड़ी लेकिन तेजी से वह भाग निकला। छात्रा की शिकायत पर बीएचयू-आईआईटी के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उसके शिकायती पत्र को चितईपुर थाने भिजवाया। चितईपुर थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा ने आरोपी की बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया था। बाइक नंबर की मदद से आरोपी को चिन्हित कर उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
कुछ दिन पहले भी हुई थी छेड़खानी
बीएचयू के वाइस चांसलर आवास से चंद कदम की दूरी पर एमएससी की एक छात्रा के साथ नशे में धुत युवकों ने छेड़खानी की। इसके बाद छात्रा और उसके दोस्त के साथ उन युवकों ने मारपीट कर उनके पास मौजूद 8 हजार रुपए, पर्स और जरूरी कागजात लूट लिए। घटना के संबंध में लंका थाने में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्रा के अनुसार, वह बीती 4 जनवरी को अपने दोस्त के साथ हॉस्टल की ओर जा रही थी। वाइस चांसलर आवास से चंद कदम की दूरी पर स्थित लक्ष्मण दास गेस्ट हाउस चौराहे के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लड़के उसकी साइकिल में टक्कर मार दिए। इसके साथ ही तीनों ने उसके साथ छेड़खानी और गाली-गलौज किया।