विकास के ब्रह्मास्त्र से जिले के साथ पूर्वांचल को साध गए मोदी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एक बार फिर जिले में आए प्रधानमं़त्री नरेन्द्र मोदी ने जिले के साथ पूर्वांचल को साधने के लिए विकास का ब्रह्मास्त्र चलाया, तो विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया। जिले के विकास की चर्चा के साथ कहा कि यूपी के शहजादे सोचते हैं कि विकास हो जाएगा, तो हमारी दुकान कैसे चलेगी। योगी ने दंगाइयों, माफियाओं, फिरौती के लिए अपहरण करने वालों की सफाई की है। मुबारकपुर और निजामाबाद के उत्पाद को दुनिया के बाजारों तक पहुंचना हमारा लक्ष्य है इसीलिए लोकल फार वोकल का नारा दिया है।
उन्होंने कहा कि देश के विकास का इंजन पूर्वांचल को बनाने के लिए समर्थन चाहिए। द्वारिकापुरी मेें अपने दर्शन-पूजन पर कहा कि कांग्रेस ने तो उसकी भी चुटकी ली। बिहार में आरजेडी और यूपी में सपा के लोग खुद को यदुवंशी कहते हैं, लेकिन जिसके साथ बैठ रहे हैं वह तो भगवान कृष्ण को भी गाली देते हैं।
कहा कि भाजपा सरकार ने आवास, नल से जल एवं सस्ता सिलेंडर दिया, जबकि कांग्रेस ने आपको आपके हाल पर छोड़ दिया था। बताया कि अब आपके परिवार में जो भी 70 वर्ष से ऊपर का होगा उसके इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मेरी होगी। कारण कि ऐसे बुजुर्गों के इलाज की जरूरत पड़ती है, तो उनके बच्चे सोचते हैं कि हम अपने बच्चों की परवरिश करें या फिर बुजुर्गों की दवा।
कहा कि अब बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। सूर्य घर योजना में सोलर पैनल के लिए सरकार की ओर से 75 हजार रुपये मिलेंगे और उपयोग से ज्यादा बिजली हुई तो उसे सरकार खरीद लेगी। आजमगढ़ के बारे में कहा कि यहां की पहचान बदल दी गई थी, कहीं धमाके होते थे तो आजमगढ़ का नाम आता था। तब सपा के शहजादे ऐसे लोगों का सम्मान करते थे। उस समय माताओं ने बच्चों को बर्बाद होते देखा, लेकिन आज यहां एयरपोर्ट और यूनिवर्सिटी आदि से पहचान बदली है। इस विकास से सपा के शहजादे के पेट में दर्द हो रहा है। वह सोचते हैं कि अब उनकी दुकान कैसे चलेगी। अंत में उन्होंने 10 बजे से पहले ज्यादा से ज्यादा मतदान करके अब तक के रिकार्ड को तोड़ने का संकल्प दिलाया, साथ ही लोगों से वादा लिया की ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर मेरी तरफ से राम-राम का संदेश पहुंचाएंगे। उन्होंने भारत माता के जयकारे के साथ अपने लगभग आधा घंटा के संबोधन को समाप्त किया।
रिपोर्ट-अमित कुमार राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *