आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत निजीकरण के विरोध में लगातार पीस पार्टी लामबंद और मुखर है। मंगलवार को जिलाध्यक्ष डा.मु.आसिफ खान के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित छह सूत्री मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा। पीस पार्टी नेे निजीकरण को ढेबरी युग में ढकेलने की कवायद बताते हुए कलेक्ट्रेट तिराहे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया और निजीकरण वापस लो वापस लो के नारे लगाये।
जिलाध्यक्ष डा. आसिफ खान ने कहा कि मोदी सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुचाने में लगी है और इसीलिए सरकार सभी इकाईयों को निजीकरण करके व्यवस्थाओं को गर्त में ढकलने का काम कर रही है। निजीकरण होने से बिजली महंगी हो जाएगी और गरीब वर्ग फिर से ढेबरी युग में जीने को विवश हो जायेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तुरंत इस निजीकरण के प्रस्ताव को वापस ले। जिलाध्यक्ष श्री खान ने बिजली क्षेत्र में सुधार लाने के लिए तकनीकी और प्रबंधन सुधार किए जाने पर जोर दिया न कि निजीकरण कर महंगाई की दोहरी मार देना चाहिए। बिजली विभाग के सभी कर्मचारियों की नौकरी और सेवाओं की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की बात कहीं। कोषाध्यक्ष सुफियान अहमद ने कहाकि बिजली के निजीकरण से आम उपभोक्ताओं पर सीधा आर्थिक बोझ पड़ेगा।
इस अवसर पर शम्सीर अंसारी, शरीफ अहमद, सादिक अमीन, रमेश राजभर, कोसन पठान, मंजर मुन्ना खान, मोजिब अंसारी, आरिफ, मनोज राव, महजर संजरी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार