फूलपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के आदर्श गांव वैसाडीह गांव खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी के निर्देशन में माडल शाप सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के निर्माण के लिए ग्राम सभा की भूमि पर फावड़ा चलाकर पूर्ति निरीक्ष्क अतुल श्रीवास्तव द्वारा उद्घाटन किया गया।
पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया की सरकार की मंशानुसार प्रत्येक गांव में उचित दर विक्रेता की दुकान से आय जाति जन्म निवास आधार पेंशन जनरल स्टोर विभिन्न प्रकार के बिल पांच किलो का सिलेंडर ई स्टांप पेपर एटीएम अग्नि शमन यंत्र आदि का बिक्री और कार्य उचित दर विक्रेता करें और प्रत्येक ग्राम वासी सस्ते दर पर ग्रामीण खरीद सके वैसे तो प्रत्येक गांव में मॉडल शाप के रूप में उचित दर की दुकान शाप खुलेगे पर प्रयोग के रूप में ब्लाक फूलपुर के तीन ग्राम पंचायत का चयन किया गया। बुधवार को वैसाडीह ग्राम पंचायत में कार्य प्रारम्भ कर दीया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश यादव लेखपाल संजय यादव उचित दर विक्रेता संता प्रसाद रोजगार सेवक रमाकांत भारती बृज मोहन राजेश पारस यादव प्रीतम वीरेंद्र चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय