एनडीआरएफ एवं अग्निशमन विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट भवन पर की गयी मॉक एक्सरसाइज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा भूकम्प/अग्नि आपदा के सम्बन्ध मंे टेबल टॉक एवं मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को भूकंप/अग्नि में फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए समय-समय पर मॉक एक्सरसाइज कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक करने का उद्देश्य यह होता है कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने कार्यों के बारे में अवगत होते हुए आपदा के समय अपने विभाग से संबंधित आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि मॉक एक्सरसाइज करने से आपदा पूर्व तैयारियों को चेक किया जाता है, ताकि आपदा आने पर समय से रिस्पॉन्श करते हुए मदद पहुंचायी जा सके। उन्होने निर्देश दिया कि स्कूलों में बच्चों को भूकम्प/अग्नि आपदा आने पर क्या-क्या सावधानी करनी है, इसके सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।
एनडीआरएफ टीम के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि आपदा की सूचना मिलने पर 15 मिनट के अंदर रेस्क्यू टीम द्वारा रिस्पांस कर दिया जाता है। इसके पश्चात कलेक्ट्रेट भवन पर भूकंप आपदा पर आधारित एनडीआरएफ एवं अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक एक्सरसाइज की गयी। जिला कलेक्ट्रेट में 01 बजकर 10 मिनट पर अचानक आपातकालीन घंटी बनजे पर लोगो को भूकंप आने की सूचना दी गई। क्योंकि भूकंप के दौरान घबराए नहीं जाता है। तत्पश्चात इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गई, जो कि मौके पर निरीक्षक सुधीर कुमार की टीम घटना स्थल पर पहुंची और तुरंत ही बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ की सीएसएसआर टीम के बचावकर्ता अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए दीवार को काटकर पीड़ित तक पहुंचे, उनको फर्स्ट एड दिया और सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल के लिए रवाना किया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट के सबसे ऊपरी तल पर फंसे रस्सी से बने रोपवे के माध्यम से स्ट्रेचर पर बांधकर एक बेहोश घायल व्यक्ति को नीचे लाया गया। तथा अस्पताल में ईलाज के लिए भेजा गया। अन्त में एनडीआरएफ की टीम द्वारा एक नवजात शिशु को अपने साथ रस्सी से बने रोपवे के माध्यम से सकुशल नीचे लाया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर नरेन्द्र गंगवार, डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव, डीएफओ, एआरटीओ, जल निगम, सिंचाई, बाढ़ खण्ड, विद्युत, शिक्षा आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *